बजट में सीएम बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी योजना की बहाली समेत कई अहम घोषणाएं की हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य का वित्त वर्ष 2022-23 का बजट विधानसभा में पेश कर दिया। गोधन को तवज्जो देते हुए उन्होंने अनूठी पहल की और गोबर के बने बस्ते में बजट दस्तावेज रखकर लाए। बजट में सीएम बघेल ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी योजना की बहाली समेत कई अहम घोषणाएं की हैं। सीएम बघेल ने बजट में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत सालाना सहायता 6000 रुपये से बढ़ाकर 7000 करने का एलान किया। बघेल ने कहा कि वह इस बजट में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा कर रहे हैं। बता दें, राजस्थान की अशोक गहलोत नीत कांग्रेस सरकार पहले ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का फैसला कर चुकी है। सीएम बघेल जिस बस्ते में बजट दस्तावेज लेकर विधानसभा पहुंचे वह गोबर का बना है। उस पर लिखा है 'गोमय वसते लक्ष्मी'। राज्य में गोधन संवर्धन के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं।
Mar 9, 2022
छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाल: सीएम भूपेश बघेल का एलान,
Related Articles :
मा० सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत्ति मामला मा० सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत्ति मामला ...
इंटर्नशिप के सवा लाख से अधिक मौके उपलब्ध, पीएम इंटर्नशिप के तहत युवाओं के लिए कंपनियां लाईं अवसर, योजना के लिए इस प्रकार करें आवेदन इंटर्नशिप के सवा लाख से अधिक मौके उपलब्ध, प ...
डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन कराये जाने के सम्बन्ध में। डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं के माध्यम से आकलन करा ...
मर्जर पर हाइ कोर्ट की मुहर।5000 से ज्यादा स्कूल होंगे मर्ज। 🎙️ ब्रेकिंग न्यूज | लखनऊ हाईकोर्ट का बड़ा ...
Conversion cost: परिवर्तन लागत की दर में वृद्धि होने के संबंध में Conversion cost: परिवर्तन लागत की दर में वृ ...