औरैया। कोरोना संक्रमण के कारण बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अब मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाएंगे। इसके लिए प्रधान, विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों का सहयोग लिया जाएगा।
कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए यह कक्षाएं संचालित होंगी।
तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण करीब डेढ़ माह से परिषदीय विद्यालयों में अवकाश चल रहा है। इसके कारण छात्र-छात्राएं पढ़ाई से वंचित हैं। शिक्षक स्कूलों में ड्यूटी दे रहे हैं, लेकिन बच्चों के स्कूल आने की मनाही है।