परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को हर दिन के शिक्षण कार्य का विवरण देना होगा । शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने सभी स्कूलों में शिक्षक डायरी तैयार कर रखने के निर्देश दिए हैं । डायरी में अंकित करना होगा कि कार्य दिवसों में शिक्षक ने किस कक्षा में क्या शिक्षण कार्य किया । सप्ताह वह माह के हिसाब से शिक्षण कार्यों का विवरण भी लिखना होगा स्कूल के निरीक्षण के दौरान अधिकारी इस डायरी को देखेंगे और इसी से स्कूल में हो रहे पढ़ाई का आकलन करेंगे । मार्च में शिक्षक डायरी उपलब्ध करा दी गई थी । 1 अप्रैल से शिक्षक डायरी को भरना था किंतु लॉकडाउन के कारण शिक्षण कार्य स्थगित है इसलिए डायरी अभी नहीं भरी जा रही है।