माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों का 10वी तथा 12 वी के बोर्ड परीक्षा बाद जून में तबादले की तैयारी की जा रही है । हाई स्कूल और इन्टरकॉलेजो में कार्यरत सहायक अध्यापक, प्रवक्ता, प्रिंसिपल सबका तबादला होगा ।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 12 मई तक चलेंगी तत्तपश्चात गृह जनपद से सुदूर नियुक्त शिक्षको का स्थानांतरण किया जायेग आ। विद्यालय में शिक्षकों की कमी न हो इसलिए विद्यालय में उपस्थिति कुल शिक्षकों की संख्या का 10 % अध्यापको का ही ट्रांसफर होगा ।